कांवड़ यात्रा एवं शिवरात्रि को लेकर औघड़नाथ मंदिर में महत्वपूर्ण बैठक
डीएम एसएसपी व कैंट बोर्ड सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे
मेरठ। बाबा औघड़नाथ मन्दिर समिति एवं प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक शनिवार को मन्दिर कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता सतीश सिंहल ने की तथा संचालन महामंत्री सुनील गोयल ने किया।
इस बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी डा०. बी. के सिंह, एस एसपी डा. विपिन टाढा, ए.डी.एम सिटी ब्रजेश कुमार, एस.पी.सिटी आयुष विकम सिंह छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन, एई पीयूष गौतम व वीके त्यागी, एस पी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्र सुधीर कुमार (सी.एम.ओ) मुकेश गुप्ता (सी.ई. आई विद्युत) स्त्यप्रकाश (ए.सी.एम.आई) दीपक सिंह (ए.सी.एम) प्रीती सिंह (डी.एस.पी.एल.आई.यु) अमित कुमार मिश्रा (एस.डी.ओ) विभागों के अधिकारियों से आगामी 23 जुलाई 2025 शिवरात्री पर्व पर होने वाली सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। महामंत्री सुनील गोयल ने बताया की श्रवण मास 11 जुलाई शुक्रवार 2025 से प्रारम्भ हो रहा है श्रावण का प्रथम सोमवार होने के कारण मन्दिर में भक्तों की अधिक भीड़ रहेगी जिसके लिए पुलिस की समुचित व्यवस्था एवं यातायात पुलिस व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई।
मन्दिर समिति अध्यक्ष सतीश सिंहल ने बताया की पुलिस कैम्प का निर्माण मन्दिर समिति द्वारा किया जाएगा जो कि मन्दिर के सामने स्थित होगा जिसमें खोया पाया केन्द्र चिकित्सा शिविर व शिव मन्दिर के प्रथम तल पर कन्ट्रोल रूम बनाया जायेगा जो कि सी. सी. टी.वी से लैस होगा निशुल्क जूता घर जल की व्यवस्था, जनरेटरो की व्यवस्था भी मन्दिर समिति की ओर से की जाएगी।
बैठक में ब्रजभूषण गुप्ता (उपाध्यक्ष) धीरेन्द्र सिंघल (उपाध्यक्ष) अतुल अग्रवाल उपमंत्री, अमित अग्रवाल भण्डारी, अमरीश अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अशोक चौधरी, डा. महेश बंसल, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, राम जीवन ऐरन, मुकेश गुप्ता, कैलाश बंसल, ज्ञानेन्द्र अग्रवाल, पुलकित गुप्ता, संजय बंसल, भारत भूषण, सुमनेश अग्रवाल, विनीत बंसल, हर्षित गुप्ता, मनोज कुमार व दिनेश मित्तल मेनेजर उस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment