विटामिन ए सम्पूरण अभियान का आगाज
एक माह में जिले में 465607 बच्चों को दी जाएगी खुराक
मेरठ। स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले विटामिन ए सम्पूरण अभियान माह का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अशोक कटारिया व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) डा. प्रवीन गौतम ने बुधवार को संयुक्त रूप से नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,पुलिस लाइन में बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर की।9 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने वाले अभियान में 465607 बच्चों को विटामिन ए खुराक दी जाएगी ।
सीएमओ ने बताया कि आगामी एक माह तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को जिले भर के टीकाकरण सत्रों में एएनएम की तरफ से बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आयोजन किया जायेगा।
अपील किया जिले के लोग वे अपने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायें तथा किसी भी टीके से छुटे हुए शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण अवश्य करायें। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) ने बताया कि विटामिन ए वसा में एक घुलनशील विटामिन है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। विटामिन ए की कमी से बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है तथा उनमें रतौंधी, कुपोषण, निमोनियां आदि बीमारियां हो जाती है। बाल स्वास्थ्य पोषण माह प्रत्येक वर्ष दो बार स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग की तरफ से संयुक्त रूप से मनाया जाता है। कार्यक्रम में 9 माह से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चों को विटामिन ए की कुल नौ खुराक दी जाती है तथा आयरन सीरप भी उपलब्ध कराया जाता है। अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिकित्सालयों पोषण पुनर्वास केन्द्र में संदर्भित किया जाता है। जन्म से छह माह तक के बच्चों को केवल स्तनपान कराने तथा घरों में आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाता है, लेकिन आज से प्रारम्भ हो रहे इस अभियान में केवल विटामिन ए सम्पूरण पर ही जोर दिया जायेगा। कहा कि जनपद में 465607बच्चों को विटामिन की खुराक दी जायेगी। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अंकुर त्यागी ,यूनिसेफ से नजमू निशा, एआरओ विकास चौधरी, रामनारायण , बब्बन शुक्ला ,जेएसआई आतिर , मोहसिन स्टाफ नर्स, एएनएम आदि थे।
No comments:
Post a Comment