कांवड यात्रा

प्रबन्ध निदेशक ने उत्तराखण्ड बार्डर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिये

कांवड मार्ग पर पडने वाले कांवड शिविरों को बिना किसी परेशानी के अस्थायी विद्युत संयोजन देने दी हिदायत

 कांवड मार्ग पर विद्युत पोलों को 8 फीट की ऊँचाई तक पॉलीथीन से कवर करने, ट्रांसफार्मर की बैरिकेटिंग एवं विद्युत लाईनों को दुरूस्त करने के दिये निर्देश

मेरठ। प्रबन्ध निदेशक, ईशा दुहन,  ने  गुरूवार को   मेरठ से उत्तराखण्ड बार्डर तक कांवड यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। सर्वप्रथम प्रबन्ध निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखण्ड बार्डर पुरकाजी पहुँची जहाँ उन्होंने विद्युत पोलों पर 08 फीट तक कवर करने, लाईन क्रासिंग पर गार्डिंग आदि विद्युत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और कांवड मार्ग पर विद्युत से सम्बन्धित तैयारियों को परखा। 

मौके पर प्रबन्ध निदेशक ने पोलों पर पन्नी चढाने आदि कार्यों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से कांवड मार्ग पर विद्युत सम्बन्धी तैयारियों पर इनपुट लिया। प्रबन्ध निदेशक ने स्वयं टेस्टर से पोल पर करंट लीकेज की जांच की। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि कांवड यात्रा में विद्युत सुरक्षा के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जाये। कांवड मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत सम्बन्धी सभी कार्यों को शीघ्र पूरा कराये जाये। जिससे कि कांवड यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति सुदृढ हो सके।

राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखण्ड बार्डर पुरकाजी का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक ने राष्ट्रीय राजमार्ग पुरकाजी से भूराहेडी चौक पुरकाजी की ओर जाने वाले जी.टी. रोड का मुआयना किया। उक्त मार्ग कांवड मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं। भूराहेडी चौक पुरकाजी पर प्रबन्ध निदेशक ने ट्रांसफार्मर की फेन्सिंग, बैरिकेटिंग एवं विद्युत लाईनों की गार्डिंग आदि की जांच की। बैरिकेटिंग सही नहीं लगाये जाने पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा की तैयारियों में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को कावड यात्रा को गंभीरता से लेने की हिदायत दी। प्रबन्ध निदेशक ने मौके पर तत्काल ठेकेदार को तलब करने के निर्देश दिये। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य में गुणवत्ता नहीं पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

इसके पश्चात प्रबन्ध निदेशक पुरकाजी ग्राम पंचायत ऑफिस स्थित पानी की टंकी के पास विद्युत पोलों, ट्रांसफार्मर की बैरिकेटिंग आदि का निरीक्षण करने पहुँची। यहां प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि विद्युत लाईनों को ऊँचा किया जाये एवं विद्युत व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहें। यहां पर उन्होंने स्थित सभी विद्युत पोलों का निरीक्षण किया एवं सभी व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

पुरकाजी ग्राम पंचायत ऑफिस स्थित कांवड मार्ग का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक फलौदा चौराहा, पुरकाजी पहुँची जहां उन्होंने कांवड मार्ग पर विद्युत पोलों पर 08 फीट की ऊँचाई तक पॉलीथीन से कवर करने, विद्युत लाईनों की सैगिंग आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विद्युत सुरक्षा की दृष्टि से कांवड मार्ग पर सभी विद्युत लाईनों को मानकों के अनुसार ऊँचा किया जाये जिससे की किसी भी प्रकार की कोई विद्युत दुर्घटना न हो सके। मौके पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कांवड पंडाल, कांवड शिविरों को अस्थायी संयोजन बिना किसी परेशानी के तत्काल निर्गत किये जाये। प्रबन्ध निदेशक ने कहा इलैक्ट्रिकल सेफ्टी के मद्देनजर कांवड मार्ग पर पडने वाले सभी ढाबों, पंडाल आदि के संयोजनों का लोड आदि चैक किया जाये जिससे किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो।

प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन मार्गों में यात्राएं या आयोजन सम्पन्न होंगे ऐसे मार्ग पर बिजली के खम्भों का निरीक्षण किया जाये। मुख्य मार्गों पर झूलते तार, जर्जर व टेढे खम्भे बदलने, पोलों को पॉलीथीन से कवर करने, खुले ट्रांसफार्मरों की फैन्सिंग आदि कार्यों को विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये।

गंगनहर खतौली में प्रबन्ध निदेशक ने कांवड मार्ग का निरीक्षण किया और कांवड मार्ग पर पडने वाले विद्युत पोलों और विद्युत लाईनों की जांच की। उन्होंने कहा कि कांवड मार्ग पर जगह-जगह लगे कांवड शिविरों को बिना किसी परेशानी के अस्थायी संयोजन दिये जाये। गंगनहर स्थित एक शिविर में संयोजन न होने पर उन्होंने अधिशासी अभियन्ता, खतौली को फटकार लगायी और विद्युत सुरक्षा के मद्देनजर अस्थायी संयोजन शीघ्र निर्गत करने के निर्देश दिये। गंगनहर स्थित ट्रांसफार्मर को चैक करने पर ट्रांसफार्मर के आस-पास सफाई व्यवस्था नहीं होने पर प्रबन्ध निदेशक ने नाराजगी व्यक्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को ट्रांसफार्मर के आस-पास सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान एन.के.मिश्र, निदेशक (तकनीकी), पवन कुमार अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता, मुजफ्फरनगर क्षेत्र, मुजपफरनगर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts