पिंचर लगाने गये नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या, एक नबालिग आरेापी गिरफ्तार  

 मेरठ। थाना परतापुर क्षेत के गंगाेल में दुकान पर पिंचर लगाने जा रहे गांव में नाबालिगों  ने किसी बात को लेकर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है। 

 गंगोल का 14चिराग गांव में पिंचर लगवाने के लिए गया था। इसी बीच उसकी गांंव के नाबालिगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इसके बाद नाबालिगों ने उसके शरीर पर घुसों से वार कर दिये। जिससे चिराग बेहोश होकर जमीन पर गिर गया । घटना को अंजाम देकर आरोपी नाबालिग फरार हो गये। चिराग को उपचार के पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। वही चिराग की मौत से कोहराम मच गया। परिजनों ने गांव के तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस एक आरोपी काे गिरफ्तार कर लिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts