पुलिस ने हत्यारोपी को मुठभेड़ के साथ तीन अरोपियों को किया गिरफ्तार
मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ में गत 27 जुलाई की गोली मार की फेरी वाले की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुप्त तमंचा व जिंदा कारतूस को बरामद किया है।
बता दें रहदरा निवासी अनुज की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। जब वह बाइक से फेरी करने के लिए दूसरे गांव जा रहा था। इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी। गुरूवार को थाना परीक्षितगढ पुलिस व स्वॉट टीम ग्रामीण की संयुक्त कार्यवाही में हत्या की घटना कारित करने वाला मुख्य अभियुक्त पंकज उर्फ बावी पुलिस मुठभेड़ में घायल, घटना में शामिल 2 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमन्चा मय खोखा व जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मो.सा बरामद ।पकड़े गये अभियुक्ताें में विपिन उर्फ गुल्लू , विपिन उर्फ विल्ली , साहिल सैफी निवासी ना परीक्षितगढ शामिल है।
No comments:
Post a Comment