के. एल. के छात्रों ने स्कूल इनोवेशन मैराथन में स्मार्ट फूड सेल्फ लाईफ मैटोर प्रोजेक्ट के माध्यम से पूरे भारत में प्राप्त की प्रसिद्धि
मेरठ। के एल इंटरनेशल स्कूल के छात्रों ने स्कूल इनोवेशन मैराथन में स्मार्ट फूड सेल्फ लाईफ मैटोर प्रोजेक्ट के माध्यम से पूरे देश में प्रसिद्धी हासिल की है। स्कूल ने 142 वां स्थान हासिल किया।
शिक्षा मंत्रालय, अटल इनोवेशन मिशन (AIM), AICTE, नीति आयोग के इनोवेशन सेल (MIC) द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्कूलों की नवाचार रचनात्मकता और उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु School Innovation Council (SIC) द्वारा School Innovation Marathon का आयोजन किया था, जिसमें विद्यालय की जाह्नवी शरण व अयानांश सिंह ने शीर्ष 200 में से 142वाँ स्थान सुनिश्चित कर अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। फलों की खुशबू और स्वाद, किसी भी प्रकार के संक्रमण की भेंट न चढ़ जाए, इसके लिए इन दोनों छात्रों के मन में उभरा आइडिया, अब बडे स्टार्टअप की नींव के रूप में नजर आ रहा। इस उपकरण में स्मेल डिटेक्शन सेंसर लगाए गए हैं, जो फलों के सड़ने पर बनने वाली एथलिन गैस की पकड़ लेगा। वाईफाई की मदद से यह उपकरण फलों की सेहत की अंकीय वैल्यू बताता है। अगर पूरे 100 अंक है तो फल शुद्ध व ठीक है। "स्मार्ट फूड सेल्फ लाइफ मोनीटर NIOT बेस्ड डिवाइस टू मानीटर फ्रेशनेस एंड रिज्यूस फूड वेस्टेज" शीर्षक के अंतर्गत तैयार नवाचार में देश भर के एक लाख से अधिक स्कूली नवाचारों में विद्यालय का यह प्रोजेक्ट टॉप-200 में से 142वां स्थान पा चुका है। भारत सरकार इस प्रोजेक्ट को आर्थिक मदद भी देगी।इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक वर्ग व प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment