मेडिकल प्रैक्टिशनर के यहां पथराव
डाॅक्टर ने घर जाकर पट्टी करने से मना किया तो तोड़े शीशे और एलसीडी, CCTV में घटना कैद
मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के रसूल नगर में एक मेडिकल प्रैक्टिशनर के यहां एक युवक ने पथराव कर दिया। घटना में दुकान के शीशे, एलसीडी और काउंटर को नुकसान पहुंचा।
डॉ. तनवीर चौहान ने बताया कि वह अपने घर के निकट ही प्रैक्टिस करते हैं। मंगलवार रात को आरोपी शोएब उर्फ ब्रावो वहां आया। उसने डॉक्टर से घर जाकर पट्टी करने की मांग की।जब डॉक्टर ने घर जाकर पट्टी करने से इनकार किया तो आरोपी गुस्से में आ गया। वह दुकान से बाहर निकला और ईंट उठाकर दुकान पर पथराव करने लगा। इस दौरान उसने दुकान के शीशे, एलसीडी और काउंटर तोड़ दिए।आरोपी ने वहां मौजूद स्टाफ के साथ भी मारपीट की। डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पूरी घटना वहीं लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।पीड़ित डॉक्टर ने सीसीटीवी फुटेज के साथ थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कह रही है।
No comments:
Post a Comment