कृषि विवि में छात्राओं के लिए नया हॉस्टल

3 करोड़ की लागत से बनेगा 60 सीट वाला आधुनिक हॉस्टल

मेरठ। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए नए हॉस्टल का शिलान्यास किया गया। कुलपति डॉ. केके सिंह ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से इस हॉस्टल का शिलान्यास समारोह संपन्न किया।

इस हॉस्टल का निर्माण 3 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। अधिष्ठाता टेक्नोलॉजी डॉ. जयवीर यादव ने बताया कि इस हॉस्टल में 30 कमरे बनाए जाएंगे। इन कमरों में कुल 60 छात्राओं के रहने की व्यवस्था होगी।हॉस्टल में छात्राओं की सुविधा के लिए किचन, मैस और कॉमन रूम भी बनाया जाएगा। इसके अलावा हॉस्टल को सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।शिलान्यास समारोह में कुल सचिव राम जी सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. डीके सिंह, निदेशक शोध कमल खिलाड़ी, निदेशक प्रसार डॉ. पीके सिंह, डॉ. विवेक धाम, डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. यूपी शाही और डॉ. विजय सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न हॉस्टल्स के वार्डन भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts