भूपगढ़ी में भाकियू की तहसील सदर समीक्षा किसान पंचायत आयोजित

9 जुलाई मंडलायुक्त मेरठ को देंगे समस्याओं संबंधित ज्ञापन

मेरठ। मंलवार को भाकियू  की सदर तहसील की समीक्षा किसान पंचायत स्व: चौधरी चरण सिंह की निवास स्थान भूमि भूपगढ़ी जानी में कृष्णपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य समीक्षक अनुराग चौधरी जिलाध्यक्ष रहे।  समीक्षा पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी संगठन योद्धाओं से हर किसान  समस्या के लिए संघर्षरत रहने के लिए एकजुट रहने का आव्हान करते हुए किसान समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से संघर्ष आरपार करने का आव्हान किया और संगठन विस्तार करते हुए सदर तहसील क्षेत्र में पांच हजार सक्रिय सदस्य बनाने का आव्हान किया और ग्राम स्तर तक संगठन की सदस्यता पहुंचने का निर्णय लिया। मेजर चिंदौड़ी ने सभी से एकजुट रहने का आव्हान किया। मोनू टिकरी ने सभी से संघर्ष हेतु तैयार रहने का आव्हान किया । हर्ष चहल ने युवाओं से बुर्जुगों के साथ चलने का आव्हान किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मोनू टिकरी, मेजर , लोकेश, राजपाल, सनी प्रधान, वेदपाल प्रधान, कपिल, बबलू गुर्जर, ओमवीर गुर्जर , प्रशांत त्यागी, सोनू, ब्रह्म सिंह , लाला वीरेंद्र, बिट्टू, उत्तम, केपी, डीके, नवीन, सुनील, सत्ते, लोकेंद्र , चिंकू, नीटू, आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts