गौतमबुद्धनगर पुलिस लाइन में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत 12,600 पेड़ लगाए गए
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पौधा लगाया
नोएडा।पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में शासन द्वारा संचालित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम "एक पेड़ माँ के नाम" के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन्स, पुलिस मुख्यालय, सभी थानों और कार्यालयों में 12,600 पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर लक्ष्मी सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में स्वयं वृक्षारोपण किया और नागरिकों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की, ताकि स्वच्छ वायु, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं से निपटा जा सके।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वृक्ष अनमोल जीवन प्रदान करते हैं और पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। इस कार्यक्रम में कदम्ब, पिलखन, कचनार, कंजी, अमरूद, सहजन, जामुन, इमली, आंवला आदि प्रजातियों के पेड़ लगाए गए, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और भावी पीढ़ियों को स्वच्छ व हरित वातावरण प्रदान करना है।कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और ऐसी गतिविधियों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रवि शंकर निम, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, अपर पुलिस आयुक्त आर.के. गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment