फरीदाबाद के कांवड़िए की मेरठ में सड़क हादसे  में मौत

कार ने बाइक को मारी टक्कर, पहली बार कांवड़ लेने गया; तीन बहनों का इकलौता भाई

मेरठ। फरीदाबाद से कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे 18 साल के कांवड़िए की मेरठ में एक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मेरठ के पास उनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी बाइक डिवाइडर से जाकर टकरा गई। मृतक कक्षा 12वीं का स्टूडेंट था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल साथी को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक केपरिजनों को जानकारी दी गयी है। परिजनों में कोहराम मच गया है। 

फरीदाबाद के पल्ला इलाके से सूर्या विहार पार्ट 2 का रहने वाले 18 साल का गुलशन अपने दोस्त अमन के साथ 18 जुलाई की रात करीब 10 बजे बाइक पर कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था। जब वह मेरठ के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी दी।बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी बाइक डिवाइडर से जाकर टकरा गई। इस हादसे में बाइक चला रहे गुलशन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुलशन के पर्स में मिले आधार कार्ड से उसके परिजनों को सूचित किया।

तीन बहनों का अकेला भाई था

मृतक आकाश अपने परिवार में तीन बहनों का इकलौता भाई था। वह अपनी सबसे बड़ी बहन से छोटा था। आकाश के पिता संतोष नारायण (52) की साल 2021 में मौत हो चुकी है। आकाश की सबसे बड़ी बहन ज्योति (20) को बोलने और सुनने में परेशानी होती है। आकाश से छोटी बहन सपना (17) और प्रिया (10) पढ़ाई कर रही है। आकाश खुद 12 वीं कक्षा में पढ़ रहा था।

पहली बार कावड़ लेने गया

आकाश के परिजन रविश ने बताया कि आकाश पहली बार अपने दोस्तों के साथ कांवड़ लेने के लिए बाइक से हरिद्वार जा था। वह अपने दोस्त अमन के साथ बाइक चला रहा था, जबकि दूसरी बाइक पर तीन दूसरे दोस्त चल रहे थे।परिजनों ने बताया कि घर को संभालने की जिम्मेदारी आकाश के कंधों पर थी। आकाश अपनी पढ़ाई के साथ जो भी पार्ट टाइम काम मिलता था, उसको करता था। वह अपनी बहनों को पढ़ाना चाहता था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts