आज और कल पीवीवीएनएल में मेगा कैंपाें का होगा आयोजन
मेरठ। उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आज यानी 21 जुलाई एवं 22 जुलाई को विद्युत मेगा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि पश्चिमांचल डिस्कॉम सभी सम्मानित उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए कृतसंकल्पित है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए निरंतर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। 17 जुलाई, 18 जुलाई एवं 19 जुलाई को आयोजित हुए कैम्पों में भारी संख्या में उपभोक्ता प्रतिभाग कर लाभान्वित हुए है। कैम्पों को लेकर उपभोक्ताओं में भारी उत्साह देखा गया है। जिसके दृष्टिगत प्रबंधन ने 21व 22 जुलाई को भी खण्ड स्तर पर मेगा शिविरों के आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
कैम्पों के आयोजन के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कैम्पों का आयोजन खण्ड स्तर पर नियोजित रूप से रणनीति बनाकर किया जाए। कैम्पों के आयोजन से पूर्व कैम्प स्थल का व्यापक प्रचार-प्रसार, लाउडस्पीकर, रेडियो, समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति, घर- घर मुनादी आदि माध्यमों से किया जाए जिससे कि भारी संख्या में उपभोक्ता प्रतिभाग कर लाभान्वित हो सके। प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कांवड शिविरों के लिए अस्थाई विद्युत संयोजन तत्काल बिना किसी परेशानी के निर्गत किए जाए। इस सम्बंध में प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि विद्युत सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्थाई विद्युत संयोजन देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। कैम्पों में उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। उपभोक्ता कैम्पों में प्रतिभाग कर बिल संशोधन, बिल जमा करने, विधा परिवर्तन, लोड बढ़ाने, नए संयोजन निर्गत करने आदि समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराकर लाभान्वित हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment