नरौरा में चोरी के आरोप में यातनाएं दिए जाने से क्षुब्ध मां-बेटे ने खाया जहर, हड़कंप 

चौकी इंचार्ज पर दबंग के इशारे पर गरीब महिला को यातनाएं देने का आरोप

बुलंदशहर ।बुलंदशहर के नरौरा थाना क्षेत्र में चोरी की रिपोर्ट दर्ज किए बिना शक जताए जाने पर कामगार महिला और उसके नाबालिग पुत्र को उठाकर रोज ले जाने और यातनाएं देने के आरोपों का मामला उस समय प्रकाश में आया जब प्रताड़ना से परेशान हो मां - बेटे ने जहर का सेवनकर  लिया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने अधिकारियों से काफी देर तक घटना को छिपाए रखा। फिलहाल मामला पुलिस जांच करने में जुटी है। 

नरौरा थाना क्षेत्र में तलाक शुदा कामगार महिला सुनीता अपने नाबालिग पुत्र के साथ सूर्येंद्र उपाध्याय के मकान में किराए पर रहती है। गांव के ही महेंद्र उपाध्याय पुत्र उमा शंकर उपाध्याय के घर एक सप्ताह पूर्व लगभग 10 तोले आभूषण, नगदी आदि की चोरी हो गई थी।  महेंद्र चोरी का आरोप सुनीता पर लगाने लगा, आरोप है कि 13.7.25 से बैलोंन चौकी पुलिस मां बेटा को रोज सुबह उठा ले जाती और दिन में पूछताछ के नाम पर शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करती और शाम को छोड़ देती। सुबह शाम पड़ोसी ताने मारकर शोषण करता।



चोरी के झूठे इल्ज़ाम और  यातनाओं से प्रताड़ित महिला ने अपने पुत्र के साथ गुरुवार को जहर खा लिया, गंभीर हालत में मां बेटे को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को होश में आने पर महिला में पड़ोसी पर यातनाएं देने के आरोप लगाए तो 17.7.25 को पीड़िता के भाई कालीचरण पुत्र ओमप्रकाश ने एसएसपी के नाम संबोधित प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बेलोंन चौकी से उसकी बहन और भांजे को निकलवाने, आरोपियों पर कार्रवाई और सुरक्षा को गुहार की गई। प्रार्थनापत्र और पीड़ित महिला का वीडियो बयान वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा है। डिबाई के सीओ शोभित कुमार ने बताया कि चोरी के शक में पुलिस महिला को पूछताछ के लिए लाई थी, इस संबंध में कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 सीसीटीवी फुटेज खोल सकती है रोज उठा लाने और छोड़ने के आरोपों का सच 

बेलोंन चौकी पुलिस द्वारा रोज महिला को पूछताछ के नाम पर ले जाकर टॉर्चर करने के आरोप कितने सही है इसका खुलासा एसएसपी चाहे  तो पुलिस चौकी और रास्ते में लगे CCTV  कैमरे की फुटेज से हो सकता है। 

 चौकी इंचार्ज ने SHO को भी नहीं दी लाखों की चोरी को जानकारी! 

आश्चर्यजनक बात ये है कि एक सप्ताह पूर्व महेंद्र उपाध्याय के बंद घर में हुई लाखों की चोरी की नरौरा थाने में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं है, SHO ने बताया कि चौकी इंचार्ज ने घटना की जानकारी तक नहीं दी। अंदाजा लगाया जा सकता कि बिन FIR चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली कैसी रही होगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts