चैकिंग में कावंड़ की ऊंचाई मिली मानक के विरूद्ध
ऊँचाई कम करा कर आगे किया गया रवाना ेे
मेरठ। एनएच -58 से गुजर रही कांवड़ के मामले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। शनिवार को पुलिस ने 55 कांवड़ को चैक किया। जिसमें कुछ की ऊंचाई मानक से अधिक मिली। जिस पर कांवड़ की ऊंचाई को कम करा कर आगे की ओर रवाना किया ।
श्रावण कावड़ यात्रा-2025 के सफल एवं सुरक्षित आयोजन हेतु मेरठ पुलिस द्वारा लगातार निगरानी एवं नियंत्रणात्मक कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को जनपद में प्रवेश करने वाले डीजे कावड़ वाहनों की सघन चेकिंग दादरी टोल अस्थाई चौकी व शिवाया टोल प्लाजा पर की गई।चेकिंग के दौरान 55 से अधिक डीजे कावड़ वाहनों की गहन जांच की गई, जिसमें कुछ डीजे कावड़ की ऊंचाई मानक 10 फीट से अधिक अर्थात 12 से 16 फीट तक पाई गई। निर्धारित मानकों के अनुसार अधिक ऊंचाई से विद्युत लाइन, ट्रैफिक व जनसुरक्षा को खतरा हो सकता है। अतः संबंधित संचालकों को तत्काल ऊंचाई कम कर मानक अनुरूप 10 फीट करने के निर्देश दिए गए, जिनका पालन करते हुए उक्त डीजे कावड़ को आवश्यक रूप से संशोधित कराया गया एवं उसके उपरांत उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस दौरान कुछ कांवडियाें हंगामा करने का प्रयास किया तो पुलिस ने नियमों को हवाला देकर उन्हें शांत कराया।
No comments:
Post a Comment