प्रबन्ध निदेशक ने किया मेगा कैम्प का औचक निरीक्षण

कैम्प मे आए उपभोक्ताओं से मौके पर की वार्ता, मौके पर ही, उपभोक्ताओं की समस्याओं का हुआ निस्तारण

22.06 करोड रू० की राजस्व वसूली हुई,9222 आवेदन बिल संशोधन, 6046 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निस्तरण

मेरठ। प्रबन्ध निदेशक  ईशा दुहन शनिवार को  33/11 के०वी० उप-संस्थान, यूनिवर्सिटी रोड जेल चुंगी,  में आयोजित मेगा कैम्प का निरीक्षण करने पहुंचीं। प्रबन्ध निदेशक ने बिल संशोधन मेगा कैम्प, एक मुश्त समाधान योजना, स्मार्ट मीटर एवं सोलर पैनल आदि के संबंध में आयोजित कैम्प की व्यवस्थाओं का मुआयना किया और कैम्प में उपस्थित उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। 

उपभोक्ताओं ने प्रबन्ध निदेशक को बिल संशोधन, सोलर पैनल, एक मुश्त समाधान योजना एवं कांवड शिविरों के लिये अस्थाई विद्युत संयोजन निर्गत करने आदि विद्युत समस्याओं से अवगत कराया।  आमिर करीम नगर, मेरठ ने बिल संशोधन समस्या से अवगत कराया जिस पर प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को तत्काल बिल संशोधन करने के निर्देश दिये, इस संबंध मे अधिकारियों द्वारा विद्युत बिल मौके पर संशोधित कर दिया गया तथा उपभोक्ता द्वारा बकाया बिल का भुगतान कर दिया गया है। उपभोक्ता श्रीमती इसरत जहाँ, इस्लामाबाद, बुनकर नगर, मेरठ ने प्रबन्ध निदेशक को विद्युत बिल संशोधन संबंधी समस्या से अवगत कराया जिसके समाधान हेतु प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को तत्काल बिल संशोधित करने हेतु निर्देशित किया। श्री राजकुमार कौशिक, ए-17 डिफेन्स एन्क्लेव, कंकर खेडा, मेरठ ने प्रबन्ध निदेशक को सोलर पैनल स्थापित करने के पश्चात् बिल संबंधी समस्या से अवगत कराया, इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को बिल संबंधी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।

कैम्प में उपभोक्ता कौशल वर्मा ने अजन्ता कॉलोनी, मेरठ में स्थापित कांवड शिविर के लिए अस्थाई विद्युत संयोजन प्राप्त करने के लिये, प्रबन्ध निदेशक को अवगत कराया। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को तत्काल अस्थाई विद्युत संयोजन निर्गत करने के निर्देश दिये जिस पर अधिकारियों द्वारा कांवड शिविर को अस्थाई विद्युत संयोजन निर्गत कर दिया गया। इस संबंध मे प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड शिविरों के लिये अस्थाई विद्युत संयोजन निर्गत करने मे. कोताही न बरती जाये। कांवड शिविर के लिए अस्थाई विद्युत संयोजन बिना किसी परेशानी के प्राथमिकता पर, निर्गत किया जाये।

कैम्प में प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित्न किया जाये। कांवड शिविरों हेतु अस्थाई विद्युत संयोजन शीघ्र निर्गत किये जायें। एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत ऐसे पंजीकृत उपभोक्ता, जिन्होनें पंजीकरण कराते समय एकमुश्त अथवा किश्तों में भुगतान करने के विकल्प का चयन किया किन्तु नियत तिथि तक शेष धनाराशि अथवा किश्तों का भुगतान नही करने के कारण डिफाल्टर हो गये हों को विलम्बित भुगतान अधिभार मे मिलने वाली छूट प्राप्त करने हेतु एक और अवसर प्रदान किया गया है। 

दिनांक 19.07.2025 को समस्त 14 जनपदों में मेगा शिविरों में बिल संशोधन संबंधी 2225 आवेदन, विद्युत चोरी निर्धारण से संबंधित 46 आवेदन, मीटर बदलने संबंधी 769 आवेदन, नये संयोजन निर्गत करने 360 आवेदन एवं 521 आवेदन अन्य प्रकरणों से संबंधित प्राप्त हुए। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत समस्त 14 जनपदों में कुल 3548 आवेदन विल संशोधन, राजस्व निर्धारण, मीटर बदलने, नये संयोजन आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से 2407 आवेदनों का तत्परता से मौके पर निरस्त कर दिया गया, शेष आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं।

 दो दिन में समस्त 14 जनपदों में मेगा शिविरों में बिल संशोधन संबंधी 6146 आवेदन, विद्युत चोरी निर्धारण से संबंधित 158 आवेदन, मीटर बदलने संबंधी 1998 आवेदन, नये संयोजन निर्गत करने 920 आवेदन एवं 1310 आवेदन अन्य प्रकरणों से संबंधित प्राप्त हुए। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत समस्त 14 जनपदों में कुल 9222 आवेदन बिल संशोधन, राजस्व निर्धारण, मीटर बदलने, नये संयोजन आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से 6046 आवेदनों का तत्परता से मौके पर निरस्त कर दिया गया, शेष आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं।डिस्कॉम के समस्त 14 जनपदों में शनिवार  तक आयोजित मेगा शिविरों में 30512 उपभोक्ताओं से 22.06 करोड रू० की राजस्व वसूली हुई, इसके अतिरिक्त 1938 संयोजनों का 2504 कि.वा. लोड मेगा शिविरों मे बढ़ाया गया। भारी संख्या मे उपभोक्ता कैम्पों में प्रतिभाग कर लाभान्वित होने के दृष्टिगत मेगा कैम्पों को 21-22. जुलाई को  भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।निरीक्षण के दौरान अशोक सुन्दरम, मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य), अनुराग भल्ला, अधीक्षण अभियन्ता (वाणिज्य), सोनम सिंह, अधिशासी अभियन्ता एवं स्टाफ आफिसर,  सौरभ मंगला अधिशासी अभियन्ता (वाणिज्य) प्रथम,  महेश कुमार अधिशासी अभियन्ता-2 (वाणिज्य) आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts