नार्दन इंडिया स्नूकर चैम्पियनशिप का शानदार आगाज
प्रतियाेगिता के पहले एक दुसरे को चुनौती देते नजर आए खिलाड़ी
मेरठ । कचहरी स्थित एलेक्जेंडर क्लब में गुरूवार से नार्दन इंडिया स्नकूर चैम्पियनशिप का आगाज हो गया। प्रतियागिता के पहले दिन खेले गये मुकाबलों में खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आए । प्रतियोगिता का शुभभारंभ क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुरेश जैन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विपिन कुमार अग्रवाल, सचिव अमित सयंक, गौरव रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
पहले मुकाबले में वैभव पांडे ने अवतार सिंह को 3-0 से हराया। हमद सैफी ने कार्तिक को 3-1 से हराया। तीसरे मुकाबले में देव सिंह ने शिवांक को 3-0 से हराया। अनसब खान ने जय जनेश्वर को 3-0 से, सिद्धार्थ वर्मा ने सुविज्ञान को 3-0 से अदीब नेआदित्य को 3-1 से ,मोहित ने शोभित को 3-2 से शौकिन ने चिराग को 3-1 से दिलशाद ने अकमास को 3-1 से हराया।पहले शुरूआती मैच में वैभव पांडे ने 69 और 49के दाे ब्रेक भी लगाए।
No comments:
Post a Comment