मन्नारा चोपड़ा ने खुद को किया मोटिवेट

मुंबई। अभिनेत्री मन्रारा चोपड़ा अपने पिता रमन रॉय के निधन से धीरे-धीरे उबर रही हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि कई दिनों के बाद तैयार होने के लिए कुछ पल निकालें।
अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर दो सेल्फी शेयर की। पहली तस्वीर शेयर कर मन्नारा ने लिखा, "कई दिनों के बाद कुछ पल निकाले... मां कहती थी... मुझे फ्रेश दिखना चाहिए, जिसके लिए मैं अब तैयार हो रही हूं।"
दूसरी तस्वीर शेयर कर अभिनेत्री ने लिखा, "मैंने आज गाड़ी चलाई, क्योंकि गाड़ी चलाना मुझे याद दिलाता है कि मुझे अभी जिंदगी में आगे बढ़ना है।"
बता दें, अभिनेत्री के पिता 'रमन राय हांडा' का निधन 16 जून को 72 वर्ष की आयु में हो गया था। मन्नारा के पिता पेशे से दिल्ली हाई कोर्ट में वकील थे।अभिनेत्री की मां और प्रियंका चोपड़ा की बुआ, कामिनी चोपड़ा हांडा, एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts