बेबी जॉन में वरुण धवन निभा रहे हैं दमदार किरदार
मुंबई। तैयार हो जाइए एक ब्लॉकबस्टर मसाला एंटरटेनर के लिए, क्योंकि वरुण धवन ला रहे हैं स्वैग, कॉमेडी और नॉन-स्टॉप एक्शन से भरपूर ‘बेबी जॉन’, जिसका वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर हो रहा है इस रविवार, 27 जुलाई को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।
उन्हंने कहा  कि जब मैं छोटा था, मुझे ‘हम’ फिल्म बहुत पसंद थी। उस फिल्म में अमिताभ बच्चन सर का किरदार लगभग डबल रोल जैसा था और वह मेरे ज़हन में बस गया। ‘बेबी जॉन’ में भी वैसी ही थीम्स हैं। साथ ही, इस फिल्म में इस देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक गहरी बात कही गई है। फिल्म में एक्शन, इमोशन, ड्रामा सब कुछ है।
मेरे लिए ‘बेबी जॉन’ बहुत पर्सनल हो गई है। अब जब मैं असल ज़िंदगी में भी एक बेटी का पिता हूँ और फिल्म में भी एक गर्ल डैड का किरदार निभा रहा हूँ, तो यह इमोशन और भी गहराई से महसूस होता है।
 इस सफर को और करीब से जानने के लिए देखिए ‘बेबी जॉन’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, इस रविवार 27 जुलाई को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts