स्नूकर चैम्पिनशिप में खिलाड़ी हुनर  से आगे बढ़ रहे 

मेरठ।  एलेक्जैंडर एथलैटिक क्लब में चल रह नार्थ इंडिया प्राईज मनी  स्ननूकर प्रतियोगिता में शनिवार को  प्रतिभागियों ने अपने हुनर दिखाते हुए जीत हासिल की।

 आयोजक सचिव आनन्द अरोरा ने बताया कि 11-7-2025 को  जिनका परिणाम इस प्रकार है रोमांचक मैच में दिलशाद अंसारी लखनऊ ने स्पर्श रस्तौगी मेरठ को 3-2 से हराया, अकुर अग्रवाल लखनऊ ने अदीब अलीगढ़ को 3-1 से हराया, अनुज उप्पल दिल्ली ने अपने उत्कर्ष खेल को दिखाते हुए एस1 का ब्रेक लगाते हुए अदीब सैफी मेरठ को 3-1 से हराया,अनुज भार्गव लखनऊ ने सीघे सेटो में वैभव पांडे दिल्ली को 3-0 से हराया। 

 अनशब खान रामपुर ने रोहित शर्मा मेरठ को 3-0 से हराया। वहीं 12-7-2025 को परिणाम इस प्रकार है कि जैद नदीम लखनऊ ने फरहान खान मेरठ को 3-0 से हराया, मफाज नूवान रामपुर ने निहार अग्रवाल उत्तराखण्ड को 3-0 से हराया, जैशन मल्होत्रा लखनऊ ने शरद कुमार को कड़े मुकाबले में सोठचार घंटे बाद 3-2 से हराया,अभिषेक दिल्ली ने बिलाल जैदी अलीगढ़ को 3-0 से हराया, फरहाज खान ने लारेब लखनऊ को 3-1 से हराया, सिद्धार्थ वरूण मोदीनगर ने अपने से अच्छे खिलाड़ी नीरज बग्गा को 3-0 से हराया, अभिनव धीमान हरियाणा ने 60 का ब्रेक लगाते हुए मोहित गुप्ता मेरठ को 3-1 से हराया, एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में कनकन शमशी पूर्व यूपी नम्बर 1 ने अनुराग आहुजा हल्द्वानी को 3-2 से हराया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव गौरव अग्रवाल, आयोजक सचिव आनन्द अरोरा, बिलियड सचिव अभुल अग्रवाल, दीपक रस्तौगी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts