गुजरात एसटीएफ द्वारा पकड़े गये मेरठ के आंतकी जिशान के परिवार का इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस 

मेरठ।  गुजरात एसटीएफ द्वारा पकड़े गये आंतकी गतिविधियों में लिप्त चार आंतकी में एक मेरठ के जिशान के परिवार का इतिहास खंगालने में पुलिस जुट गयी है। पकड़े गये जिशान के पिता ललियाना में बिजली मिस्त्री है। उसकी अपनी दुकान है। ताऊ  पूर्व में मंडी समिति के चेयरमैन रह चुके है। 

शान मूलरूप से किठौर के ललियाना का निवासी है। उसके पिता आसिफ अली की सौंदत गांव में दुकान है, जहां से वह बिजली का काम करते हैं। बताया जाता है कि जीशान करीब एक महीने पहले नोएडा गया था।वहां वह छिजारसी में सैनिक कम्युनिकेशन नाम की दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखने लगा। उसकी गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि वह केवल मोबाइल का काम सीखने के बहाने वहां रुका हुआ था।उसका असली काम कुछ और ही था। अधिकांश समय वह दुकान में काम ना सीखकर दूसरे कामों में लगाता था। हर समय अपने मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त रहता था।

ताऊ रहे मंडी समिति चेयरमैन

जीशान के ताऊ एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं। पूर्व में वह गाजीपुर मंडी में मंडी समिति के चेयरमैन भी रहे हैं। हालांकि जीशान का इस परिवार यहां ज्यादा उठना बैठना नहीं था। वह अधिकांश समय घर से बाहर ही बिताता था। धूलियाओं के खानदान के नाम से जीशान के परिवार को जाना जाता है।

जीशान का नहीं आपराधिक इतिहास

पुलिस जीशान से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी जुटा रही है। गुजरात एटीएस पुलिस के संपर्क में है, जिसके बाद पूरे परिवार का इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस की मानें तो जीशान का कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है। अन्य जनपदों से भी विवरण जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts