मस्जिद में चाेरी , सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
मेरठ। थाना लोहया नगर के हुमायू नगर में एक मस्जिद में चोरी की वारदात काे चोर ने अंजाम दे दिया। जिस वक्त चोरी मस्जिद में चाेरी कर रहा था पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश करने में जुटी है। चोरी का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक युवक लोअर-टीशर्ट पहने पहुंचता और मस्जिद में रखे दानपात्र को तोड़कर कैश चोरी करके फरार हो जाता है।
इकबालनगर के मोती मस्जिद में चोरी का 1 मिनट 21 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे एक युवक जो कि लोअर और टीशर्ट पहनकर मस्जिद में पहुंचता है। फिर यहां मस्जिद में रखे दानपात्र की ओर जाता है। थोड़ी देर इधर-उधर देखता है। फिर वह दानपात्र को तोड़ने की कोशिश करता है। इसके बाद वह अपना हाथ दानपात्र में डालता है और कुछ कैश निकालकर अपने लोअर के जेब में रख लेता है।फिर वह अगल बगल झांकने लगता है कि कोई आ तो नहीं रहा है। फिर दोबारा से दानपात्र में हाथ डालता है और कैश निकाल लेता है। इसके बाद फिर वह अगल बगल देखता है। फिर तेजी से दानपात्र को खींचता और कैश निकाल लेता है। चोरी के बाद आराम से फरार हो जाता है।
पहले भी चोरी की हो चुकी हैं घटनाएं
मोती मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी मोहम्मद फिरोज ने बताया- नमाज के बाद मस्जिद के गेट खुले रहते हैं। इसलिए चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पहले भी मस्जिद में चोरी हो चुकी है। तभी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इस बार चोर कैमरों में कैद हुआ है। इसके फुटेज पुलिस को दे दिए गए हैं।
मामले की जानकारी मिली थी। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
योगेश गौतम ,लोहिया नगर थाना प्रभारी
No comments:
Post a Comment