गंगा एक्सप्रेस वे पर युवा कर रहे खतरनाक स्टंट 

मेरठ।  खरखौदा थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस-वे अभी आरंभ नहीं हुआ है। लेकिन खाली एक्सप्रेसवे स्टंट बाजों के लिए स्टंट करने का स्थान बन गया है। आप आए दिन गंगा एक्सप्रेसवे पर बाइक पर युवाओं को स्टंट करते आसानी से देख सकते  जान जोखिम में डालकर रेस और स्टंट कर रहे है। 

हर रविवार को युवाओं द्वारा अवैध बाइक रेस और स्टंट का आयोजन किया जा रहा है। मेरठ और खरखौदा के युवा महंगी बाइकों पर एक्सप्रेस-वे पर एकत्र होते हैं। वे यहां अपनी जान जोखिम में डालकर रेस और स्टंट करते हैं।इस प्रतियोगिता में विजेता को बड़ी धनराशि दी जाती है। गांव बिजौली के पास एक्सप्रेस-वे पर दर्जनों युवा इकट्ठा होते हैं। वे बाइक की स्पीड और स्टंट पर शर्त लगाते हैं। बेहतर प्रदर्शन करने वाले को पैसों से पुरस्कृत किया जाता है।खरखौदा और लोहिया नगर थाना पुलिस इस गतिविधि से अनभिज्ञ है। खरखौदा थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts