वाई-फाई के केबल से ढके सीसीटीवी 

सर्राफा व्यापारियों में फैला रोष

मेरठ। शहर सर्राफा बाजार में व्यापारियों ने अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवोवीं कैमरा को लगवाया था। लेकिन वाई-फाई केबल के चलते सीसीटीवीं पूरी तरह ढक गए हैं। इसके कारण व्यापारियों में भारी रोष है।उनका कहना है कि प्रशासन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

उनका कहना है कि वाई-फाई केबल वालों की अराजकता इस कदर बढ़ गई है ।उन्होंने सराफा बाजार में लाखों रुपए खर्च कर व्यक्तिगत तौर पर सुरक्षा के लिए लगाए गए कमरे को भी मोटे-मोटे केबिलों के बंडल से ढक दिया है।  उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने हमारी सुरक्षा के लिए कोई कैमरे की व्यवस्था नहीं कर रखी है। हमने स्वयं अपने खर्चे पर जो कि लाखों रुपए है अपनी सुरक्षा व्यवस्था के लिए IP कैमरे लगाए। लेकिन उसका नतीजा हमारे पक्ष में नहीं है। 

क्योंकि वाई फाई केबल नेटवर्क वालों ने अपने तारों के बंडल से सारे कमरे का एंगल भी बदल दिया है। और उन्हें ढक दिया है। साथ ही साथ इस पर भी लोगों को एतराज है कि, केबल नेटवर्क वाले अपने तार को काटकर सड़क पर ऐसे ही फेक जाते हैं। जिससे दोपहिया वाहन पर बैठे लोग स्लिप होकर गिर पड़ते हैं। और उनको चोट लगती है। उनकी जान जाने का भी खतरा लगातार बना रहता है। वाईफाई केबल पर उनके नियम कानून के अंतर्गत कार्यवाही होनी चाहिए। तथा संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए ।

इससे पहले भी बिजली विभाग के टाउन हॉल स्थित JE की लापरवाही के चलते काट दिए गए थे। जिसमें लाखों रुपए सर्राफा व्यापारियों का दोबारा खर्च हुआ। उसकी भी क्षतिपूर्ति आज तक JE घंटाघर अथवा विद्युत विभाग से नहीं हो सकी है।

इंडियन मनी एक्सचेंजर एसोसिएशन के महामंत्री  अवध बिहारी गुप्ता ने  रविवार को  आइजीआरएस पोर्टल पर इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts