ऋषभ ग्रीन , जीटीबी येलो जीटीबी ने जीते अपने-अपने मैच
मेरठ। कैंट स्थित जीटीबी स्कूल के मैदान पर चल रहे विपिन सिरोह मैमाेरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन ऋषभ एकाडेमी ग्रीन ,जीटीबी येला व जीटीबी ने अपने अपने मैच जीतकर आगे की ओर कदम बढ़ाया ।
अंडर 8 साल से 11 साल के तीन मैच खेले गये । पहला मैच जीटीबी रेड व येलों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटीबी रेड ने 18.5 ओवर में 129 रनों पर पूरी टीम आऊट हो गयी। अयान ने 30 मन्नू ने 24 व कबीर ने 23 रन बनाए। येलो टीम की ओर से वरदान व आर्दश ने 3-3 विकैट प्राप्त किए। जीटीबी येलो ने सात विकेट के नुकसान पर जीत का टारगेट असानी से हासिल कर लिया। दिशांत ने 37 , जैद ने 27 रन बनाए। जीटीबी रेड की ओर सेमन्नू ने तीन कबीर व सार्थक ने दो विकेट प्राप्त किए। दूसरे मैच में ऋषभ एकेडमी ग्रीन ने 19 ओवर में 141 रन बनाए। जीटीबी एकाडेमी ने 132 रन बना सकी। तीसरा मैच अंडर 12 से 16 खिलाड़ियों के बीच खेला गया। ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी ने 137 पर पूरी टीम आऊट हो गयी।
No comments:
Post a Comment