बच्चों ने मैदान को किया साफ 

 मेरठ। गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लालकुर्ती क्षेत्र के समीप एक खाली पड़े मैदान में जिसमे बच्चे खेलते थे उसे अपने श्रमदान से साफ किया गया। मैदान मे चिप्स, बिस्कुट आदि के खाली रैपर, प्लास्टिक ग्लास, खाली बोतलें, पन्नियां आदि  फैली हुई थी । जिनको सारथी संस्था द्वारा  एकत्रित किया गया। और उस स्थान को स्वच्छ किया गया। 

अध्यक्ष कल्पना पांडेय का कहना है कि कूड़ा प्लास्टिक साफ करने से ही पर्यावरण स्वच्छ रहेगा जिससे विभिन्न रोगों से बचा जा सकता है। साथ ही वहां खेल रहे बच्चों को भी स्वच्छता का महत्व बता कर इसके लिए प्रेरित किया।क्योंकि स्वच्छता से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन, नितीश सबलोक और संवेग जैन का सहयोग रहा ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts