सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत

 कांवड़ियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

मेरठ। हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। कांवड़ियों को खतोली में यात्रा के दौरान एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घायल कावड़ियों को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान दोनों कावड़ियों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार सड़क हादसे में इंदिरापुरम गाजियाबाद निवासी राजकुमार व विपिन हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे थे। जैसे ही खतौली के पास पहुंचे पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन में उन दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों शिवभक्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों कावड़ियों को पल्लवपुरम स्थित फ्यूचर प्लस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भिजवाया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दोनों कावड़ियों को मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन हादसे के बाद फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts