गोवंशों की दुर्दशा देख भड़के प्रभारी मंत्री धर्मपाल

 प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने के निर्देश
 मेरठ । परतापुर स्थित कान्हा उपवन गौशाला में निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने गोवंशों की स्थिति पर नाराजगी जताई और प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने के निर्देश दिए।  इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी साथ रहे।
 परतापुर स्थित कान्हा उपवन गौशाला की बदहाल स्थिति को लेकर शनिवार को शहर की राजनीति गरमा गई। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने गौशाला में निरीक्षण के दौरान नगर निगम की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह को तत्काल हटाने के निर्देश दे दिए। मंत्री के साथ राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी  व मेयर भी मौजूद रहे।
बताया गया कि भाजपा नेताओं व पार्षदों द्वारा लगातार गोवंशों की मौत और बदतर हालात की शिकायत की जा रही थी, जो मुख्यमंत्री तक भी पहुंचीं। इसके बाद मंत्री ने खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण में मंत्री ने भारी गंदगी, बीमार और असहाय गोवंशों, एवं अनुचित देखभाल पर अधिकारियों को फटकार लगाई। मंत्री ने न सिर्फ प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने की बात कही, बल्कि गौशाला की व्यवस्था सुधारने, और अस्थाई यूनिट बनाकर गोवंश को बेहतर जगह शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए।
प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि “गोवंशों की सेवा केवल भाषण से नहीं, व्यवस्था से होती है। इसे राजनीति का विषय न बनाएं, यह आस्था और संवेदना से जुड़ा विषय है।”

No comments:

Post a Comment

Popular Posts