वितरण ट्रांसफॉर्मरों के मरम्मत एवं अनुरक्षण पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन
मेरठ। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, आई.ए.एस. के निर्देशन में वितरण ट्रासफार्मर की मरम्मत एवं अनुरक्षण पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि., पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि., इंडियन इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चररस एसोसिएशन (आईईईएमए) के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को विद्युत कार्यशाला मवाना अड्डा मेरठ में किया गया।
क्षमता विकास कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य डॉ. आशीष कुमार गोयल, आईएएस, चेयरमैन उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कुशल निर्देशन में संचालित विद्युत व्यवस्था के सुधार हेतु चलाए जा रहे विभिन्न सुधारात्मक कार्यक्रमों के अंतर्गत ट्रांसफॉर्मर अनुरक्षण कार्य के संचालन में संलग्न कार्मिकों एवं अभियंताओं को न केवल सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों एवं नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना था बल्कि कार्यशाला कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली विभिन्न तकनीकी समस्याओं का आपसी संवाद के माध्यम से निराकरण करना आदि महत्वपूर्ण विषयों पर केन्द्रित थी।
कार्यशाला में नंद किशोर मिश्र, निदेशक (तकनीकी) ने कहा कि "ऊर्जा क्षेत्र में गत कुछ वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। वर्तमान में प्रतिदिन बदलते चुनौतीपूर्ण परिवेश में कार्यकुशलता अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है और ऐसे में कर्मचारियों की दक्षता वृद्धि हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली विद्युत सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से प्रणाली सुधार, अनुरक्षण की गुणवत्ता तथा तकनीकी क्षमताओं के विकास की दिशा में निरंतर प्रभावी कदम उठा रहा है।" श्री उमेश चन्द्र सोनकर, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत कार्यशाला मण्डल, मेरठ ने कहा की "तेजी से बदलती तकनीकों के साथ ट्रांसफॉर्मर व अन्य विद्युत उपकरणों के अनुरक्षण हेतु अद्यतन रहना और कार्यप्रणाली में समन्वय स्थापित करना आज की आवश्यकता बन गया है।
कार्यशाला में विभिन्न तकनीकी सत्रों में भारत में इलेक्ट्रिकल एवं औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स और संबद्ध उपकरणों के निर्माताओं के शीर्ष संघ (आईईईएमए) के आमंत्रित विशेषज्ञों श्री अमरपाल गम्पा (चेयरमैन, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर डिवीजन (आईईईएमए) एवं अन्य द्वारा प्रतिभागियों को ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत से पूर्व परीक्षण, मूल कारण की पहचान एवं क्षति के आकलन, मरम्मत के दौरान ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बिंदुओं तथा मरम्मत उपरांत गुणवत्ता सुनिश्चितता, परीक्षण, अनुपालन एवं नवीन परीक्षण मानकों के पालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंताउमेश चंद्र सोनकर, अरुणेंद्र राव, अजय, अश्विनी, भारत के साथ-साथ विद्युत कार्यशाला से जुड़े 70 अभियंताओं एवं तकनीकी कार्मिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए।'
समापन के अवसर पर निदेशक (तकनीकी) ने कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों को कार्यशाला, मे विशेषज्ञों द्वारा बताई गयी जानकारी को अपने अधीनस्थों को भी साझा करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण विषयों पर, आगे भी प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहेगा। कार्यशाला मे विशेषज्ञों द्वारा पी०पी०टी० प्रजटेन्शन द्वारा ट्रासंफार्मर की मरम्मत एवं अनुरक्षण तथा ट्रासंफार्मर का ऑन साइट मरम्मत एवं अनुरक्षण का प्रर्दशन किया गया और ट्रासंफार्मर की सुरक्षा, आवश्यकताओं के महत्व को बताया गया।
No comments:
Post a Comment