हिमाचल प्रदेश पर 6-0 की शानदार जीत के साथ यूपी जूनियर बॉयज फुटबॉल टीम सेमीफाइनल में
मेरठ। मध्य प्रदेश के बालाघाट में चल रही जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर बी सी रॉय जूनियर बॉयज नेशनल फ़ुटबॉल चैंपियनशिप में आज उत्तर प्रदेश की टीम ने अपने लीग मैच के अंतिम मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को 6-0 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
उत्तर प्रदेश की तरफ से शानदार स्ट्राइकर कार्तिक एवं भाविन जोशी ने 2-2 गोल तथा कप्तान सलमान एवं तनुज ने 1- 1 गोल किए। उत्तर प्रदेश अब 3 जुलाई को अपना सेमी फाइनल मैच मेजबान मध्य प्रदेश के साथ खेलेगी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद, कमरुद्दीन , पुष्कर शर्मा, चित्तहर प्रसाद, भूपेंद्र सिंह आदि कई पदाधिकारियों ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ियों एवं ऑफिशियल्स को ढेर सारी बधाई दी तथा अरविंद मेनन अध्यक्ष उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ ने टीम के सदस्यों से बात की तथा टीम के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल मैच में बालाघाट पहुंचकर अपनी टीम की हौसला अफजाई करने को भी कहा। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश फुटबॉल की टीम पूर्व में 2018 एवं 2023 में बंगाल को हराकर जूनियर वर्ग में भारत के चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त कर चुकी है।
No comments:
Post a Comment