दिल के छेद को डिवाइस के माध्यम से बंद कर मरीज को दिया नया जीवन 


 मेरठ ।
मेरठ के चिकित्सकों ने एक साठ साल के मरीज के दिल में छेद को डिवाइस लगाकर बंद कर नया जीवन दान है। अधिक उम्र के मरीज के दिल के छेद को  डिवाइस के माध्यम बंद कर वाला वेस्ट यूपी में पहला मामला है। जीवनदान मिलने से मरीज काफी खुश नजर आ रहा है। 

 गढ़ रोड न्यूटिमा अस्पताल में मीडिया को जानकारी देते हुए हार्ट रोग विशेषज्ञ  डा. हरिराज तोमर ने बताया कि गंगानगर निवासी मरीज को एक साल पहले दिल का दौरा पड़ा था। मरीज की एंजियोग्राफी करायी गयी थी। लेकिन इसके बाद मरीज को सांस फूलने लगती थी। कई चिकित्सकों को  मरीज ने दिखाया  लेकिन कही से आराम नहीं मिलने पर उनसे सम्पर्क किया। जांच करने के उपरांत सांस लेते वक्त मरीज की आवाज असामान्य महसूस हो रही थी। जांच करने के बाद पता चला मरीज को दिल का दौरा पड़ने से ऊतक क्षति के कारण बांए ,और दाए निलय के बीच छेद हो गया है। जिसे डिवाईस लगा कर बंद करने की सलाह मरीज को दी गयी। मरीज की सहमति से छेद की सर्जरी कर उसमें डिवाईस लगा कर छेद का बंद किया गया। 

 डा. तोमर ने बताया यह पोस्ट मायोककार्डियल , इंफाक्शन वैट्रीकुलर सेप्टल दोष या वेेंटीकुलर संप्टम का टूटना कहते है। यह दुर्लभ है। लेकिन यह एक गंभीर जटीलता है जो दिल के दौरे के बाद हो जाती है। इसमें मौत 94प्रतिशत है। इस प्रकार की समस्या एक प्रतिशत मरीजों को पाई जाती है। उन्होंने बताया मरीज को लगाई गई डिवाइस पूरी जीवन काम करेंगी। इस मौकेपर डा संदीप गर्ग, डा. मुनेश तोमर,आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts