सीबीएसई बैडमिंटन कलस्टर प्रतियोगिता 10 से राधागोविंद में 

मेरठ। आगामी  10 जुलाई से 15 जुलाई तक राधा गाेविंद पब्लिक स्कूल में 6 दिवसीय सीबीएसई बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक वर्ग' क्लस्टर -19 ( 2025-26) प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है। 

मीडिया को जानकारी देते हुए विद्यालय की उपाध्यक्ष अनुभा त्यागी ने बताया कि सीबीएसई बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड, नोएडा, आगरा, गाजियाबाद ,मथुरा ,रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, रुद्रपुर, नैनीताल, हल्द्वानी,  मेरठ व फिरोजाबाद से टीमों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। टूर्नामेंट के लिए विद्यालय में 5 बैडमिंटन कोर्ट तैयार किए गए हैं। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज  के द्वारा किया जाएगा। 

विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता कश्यप  ने बताया कि इस प्रतियोगिता का नामांकन 10 जुलाई को आरंभ होगा तथा 11 जुलाई से मैच प्रारंभ किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता  का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। यह आयोजन खिलाड़ियों को एक श्रेष्ठ मंच प्रदान करेगा साथ ही क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी सुदृढ़ करेगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर के लिए पात्र होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सभी प्रतिभागियों के लिए ठहरने ,भोजन एवं प्राथमिक चिकित्सा तथा परिवहन की समुचित व्यवस्था विद्यालय कैंपस में की गई है। 

आयोजक सचिव सुशील त्यागी ने बताया कि 351 विद्यालय और लगभग 2000 छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा आयु-वर्ग अंडर- 14, अंडर- 17 और अंडर-19 तीनों वर्गों में सिंगल तथा डबल मैच खेले जाएंगे ।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेल शिक्षक नितिन, मजहर, रहीम और पूर्वी भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts