कांवड़ यात्रा 

 शहर की सीमाओं में खड़े हुए माल से लदे  तीन सौ से अधिक ट्रक 

 तगलकी फरमान से ट्रांस्पोर्टर एसपी ट्रैफिक से मिलकर सौंपा ज्ञापन 

मेरठ।  ट्रांसपोर्टर एसोसियेशन का एक  प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसपी ट्रैफिक से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि 23 जुलाई को जलाभिषेक का है, लेकिन शनिवार से ही भारी कमर्शियल वाहनों का प्रवेश मेरठ में प्रतिबंध कर दिया गया है, जबकि पूर्व में जारी प्रशासनिक पत्र में भारी कमर्शियल वाहनों पर 17 से 25 जुलाई तक प्रतिबंध की बात कही गई थी। इन लोगों का कहना था कि ट्रांसपोर्टरो को इस संबंध में पूरी तरह कोई जानकारी अभी तक भी उपलब्ध नहीं कराई गई थी। 

ऑपरेटर्स का कहना था कि वह सरकार को सारे टैक्सबड़े हैं। यदि अभी से ही  भारी वाहनों का आगमन बंद हो गया तो सरकार को राजस्व की हानि होगी। एसपी ट्रैफिक को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ट्रैफिक विभाग द्वारा  ट्रकों को मेरठ की सीमाओं पर रोका जा रहा है। इससे व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। व्यापारियों के अनुसार  माल ट्रकों में लगा हुआ है और यदि ट्रैक 13 दिनों तक मेरठ की सीमाओं पर खड़े रहेंगे तो उनका माल खराब हो जाएगा, इससे क्योंकि अभी बारिशें भी हो रही हैं। इससे ट्रांसपोर्टरो को भारी नुकसान होगा तथा ट्रकों से माल चोरी होने की आशंका भी बनी रहेगी। ट्रांसपोर्टर्स ने मांग की है कि कोई ऐसी व्यवस्था या विकल्प निकाला जाए जिससे कांवड़ यात्रा भी चलती रहे और व्यापारियों को कोई नुकसान भी न हो।

एसपी ट्रैफिक ने ट्रांस्पोर्टरों को बताया कि यह आदेश शासन की ओर से आया है। फिर भी वह ट्रांसपोट्ररों को पूरा सहयोग करने का प्रयास करेंगे। जिन ट्रंकों में कच्चा माल है उनको शहर में प्रवेश कराने का प्रयास किया जाएगा । 

 ज्ञापन देने वालों में महामंत्री दीपक गांधी, कोषाध्यक्ष रोहित कपूर, राजू विनायक, सरदार खेता सिंह, हिमांशु अनेजा, अशोक विनायक,   अंकुर प्रजापति, अशोक शर्मा, सरदार प्रेम सिंह, सरदार संतोष  सिंह, गजेंद्र, दिवेश रस्तोगी, बबलू, रोहित शर्मा, अनीस  चौधरी, अतुल शर्मा,  सुभाष और  विनोद चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts