5 लाख की फिरौती न मिलने पर किशोर की हत्या
निर्माणाधीन मकान से मिला शव , तीन माह पूर्व भी एक 11 किशोर कर चुका है हत्या
मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के नवाब गढ़ी में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने गांव के एक किशोर का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म कर डाला। जब किशोर ने विरोध किया तो उसका गला दबा कर हत्या कर परिजनों से मृतक के मोबाइल फोन से पांच लाख की रंगदारी मांग रहा था। पुलिस द्वारा सर्विलांस पर लगाए गए फोन पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी तीन माह पूर्व एक किशोर की इस तरह से हत्या कर चुका है।
इमरान अपने परिवार के संग सरधना के नवाबगढ़ी में रह रहा है। तीन दिन पूर्व उसके 14 साल का उवेश घर से अचानक लापता हो गया था। परिजन दिन भर उवेश की तलाश करते रहे । लेकिन उवेश का कहीं पता नहीं चलने पर दस जुलाई को इमरान के मोबाइल पर उसके बेटे के मोबाइल से फोन आया। फोन करने वाले ने पांच लाख की रंगदारी मांगी। न देने पर उसके पुत्र की हत्या करने की धमकी दी। रंगदारी से घबराए परिजनों ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। रंगदारी की सूचना से थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए उवेश के फोन को सर्विलांस पर लगा दिया। इसी बीच आरोपी ने उवेश में मोबाइल से उसका सिम निकालकर अपना सिम डाल दिया। उसके बाद आरोपी ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने आरंभ कर दिए। इस पर थाना ने शनिवार को नवाब गढी में असद के मकान पर छापा मारकर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान असद के पास से उवेश का फोन बरामद हुआ।
पुलिस असद को थाने में ले आयी। जहां उससे कड़ी पूछताछ की गयी तो पुलिस के होश फाक्ता हो गये। आरोपी ने एक नहीं दो हत्या को अंजाम दिया था। पूछताछ के दौरान असद ने बताया उसने कुकर्म की बात को स्वीकार करते हुए बताया विरोध करने पर उसने उवेश की हत्या करने के बाद उसके शव को एक किलोमीटर दूर एक निर्माणाधीन मकान में ईंटों के नीचे दबा था। पुलिस असद को उस मकान तक लेकर गयी। जहां से उवेश का शव बरामद हुआ।इस दौरान मृतक के परिजन भी साथ थे। बेटे के शव को देखकर उनके होश उड़ गये । परिजनों को रो रोकर बुरा हाल था। आरेनी ने पुलिस को बताया परिजनों को गुमराह करने के लिए फिरौती कहानी गढ़ी थी। अब पुलिस तीन माह पूर्व क्षेत्र के 11 वर्षीय रिहान के शव को तलाश करने में जुट गयी है। जिसकी हत्या कर जंगल मे शव को दबाया था। मृतक की कमीज व चप्पल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वही क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि आरोपी तांत्रिक विद्या का कार्य में लिप्त रहता है।
एसपी देहात ने बताया कि किशोर की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है ।
वही आरोपी को जब पुलिस जब घटना स्थल जा रही थी। तभी आरोपी पुलिस से छूट कर भगाने लगा।उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी।जमीन पर गिरते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
No comments:
Post a Comment