कमिश्नर,डीएम और एसएसपी ने बाबा औघड़नाथ मंदिर में देखी सुरक्षा
प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों व मंदिर समिति के सदस्यों को व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश
मेरठ। कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर में बड़ी संख्या में कांवड़िए पहुंच चुके हैं। बुधवार को श्रावण शिवरात्रि पर वे बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। मेरठ और आसपास के इलाकों के कांवड़ियों की संख्या काफी होने से इनकी सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी के मद्देनजर मंगलवार को श्रवण महाशिवरात्रि के दृष्टिगत आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ व पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ द्वारा बाबा ओगड़नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किये जाने हेतु उनकी सुरक्षा एवं मंदिर परिसर के आसपास लगे शिविरों इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया गया। डीएम और एसएसपी ने मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने कावंड़ियों के आने-जाने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जलपान, प्रकाश समेत सभी व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों से बातचीत करके मंदिर में व्यवस्थाओं को बेहतर करने को कहा। औघड़नाथ मंदिर परिसर में कांवड़ मेला भी लगाया गया है। दिन व रात में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
डीएम और एसएसपी ने मंदिर परिसर की निगरानी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में दवाइयों का स्टॉक व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था देखी। रोड सेफ्टी कैम्प में कांवड़ियों को प्रसाद वितरण किया गया, साथ ही यहां मंदिर के आसपास कई कांवड़ शिविर लगाए गए, जो कांवड़िए अपनी यात्रा पूरी करके यहां औघड़नाथ मंदिर पहुंच रहे थे, उन्होंने यहां प्रसाद ग्रहण किया। दोनों अधिकारियों ने कांवड़ियों से बातचीत करके व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। डीएम व एसएसपी ने बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक भी किया। इस अवसर पर एडीएम सिटी बृजेश सिंह, एडीएम वित्त सूर्यकान्त त्रिपाठी, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह समेत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी एवं मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment