हस्तिनापुर में ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़
भाजपा झंडा लगी कार समेत कंप्यूटर और मोबाइल जब्त, दो गिरफ्तार
मेरठ। थाना हस्तिनापुर में पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया है। थाना पुलिस ने बुधवार को स्थानीय कॉलोनी में एक मकान पर छापेमारी कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।लिस ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। इनमें कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर और कई मोबाइल फोन शामिल हैं। इसके अलावा कैलकुलेटर, सट्टा पर्चियां और रजिस्टर भी जब्त किए गए हैं।पुलिस ने भाजपा झंडा लगी कार को जब्त किया है।
थानाध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। इनमें कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर और कई मोबाइल फोन शामिल हैं। इसके अलावा कैलकुलेटर, सट्टा पर्चियां और रजिस्टर भी जब्त किए गए हैं।पुलिस को मौके से एक कार भी मिली है। इस कार पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ था। यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लंबे समय से इस अवैध गतिविधि की शिकायतें मिल रही थीं।पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह एक ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment