ताकि चलता रहे कारोबार

कांवड़ यात्रा में एक्सप्रेस वे खुला रखने की मांग 

 परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन ने प्रशासन से की मांग

मेरठ। आज से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। ऐसे में व्यपारियों के कारोबार पर असर न पड़े, इसे लेकर परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (पीमा) ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। 

पत्र में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो लेकिन यह भी ध्यान रखा जाए कि कारोबार प्रभावित न हो।इसके लिए प्रशासन से मांग की गई है कि कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष निपुण जैन ने जिला प्रशासन से अपील की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उपयोग दिल्ली जाने के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इस दौरान फैक्ट्रियों में काम कम होता है और उद्योगपति माल की खरीदारी के लिए दिल्ली व एनसीआर में औद्योगिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। इसके अलावा वे दिल्ली में लगने वाली प्रदर्शनियों में भाग लेते हैं। एसोसिएशन का मानना है कि यदि यह मार्ग बंद रहेगा तो उनका  व्यवसाय प्रभावित होगा तथा प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा। एसोसिएशन ने प्रशासन से  अनुरोध किया है कि वह कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली मेरठ  एक्सप्रेस वे को खुला रखें अथवा उनके सदस्यों के लिए वाहन पास जारी किए जाएं ताकि उनकी व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित न हों। व्यापारियों ने दलील दी है कि 21 जुलाई तक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर कांवड़ियों की भीड़ का दबाव काफी कम रहेगा, लिहाजा एक्सप्रेस वे खुला रखा जाए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts