आयुक्त हृषिकेश भास्कर की अध्यक्षता में चार प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण पर हुआ प्रस्तुतीकरण

 मेरठ। बुधवार को आयुक्त सभागार में  मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मेरठ नगर के समग्र विकास हेतु तैयार की गई समेकित योजना पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक में कमिश्नर चौराहा, तेजगढ़ी चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा और हापुड अड्डा चौराहा के सौंदर्यीकरण के लिए पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया। आयुक्त ने एमडीए के चीफ इंजीनियर को मौके पर जाकर सत्यापन करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, एमडीए के उपाध्यक्ष संजय कुमार मीणा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार भी मौजूद थे। इसके अलावा अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह और एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।बैठक मेरठ नगर के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शहर के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा। आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक से शहर के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। बैठक में जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह, उपाध्यक्ष एमडीए संजय कुमार मीणा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts