विद्यार्थियों ने सरकारी भवन आशा ज्योति केंद्र आपकी सखी का किया भ्रमण

मेरठ। बेटियाँ फाउंडेशन युवा वर्ग को जोड़कर सामाजिक  कार्य कर रही है आज संस्था द्वारा देश के विभिन्न स्थानों चेन्नई, जयपुर,  देहरादून, मुंबई आदि से आए पढाई कर रहे युवाओं को शेल्टर होम मेडिकल स्थित आशा सखी सेंटर का भ्रमण कराया । 

 महिला एवं बाल विकास विभाग से संचालित  आशा ज्योति केंद्र की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर खुशबू  शर्मा  ने कहा की आशा ज्योति केंद्र पीड़ित महिलाओं के लिए सहारा है महिलाओं के साथ हो रही कोई भी समस्या के समाधान के लिए 181 डायल करें सेंटर पर उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करें । यहां एक छत के नीचे महिलाओं को विधिक सहायता, परामर्श, चिकित्सा सुविधा, पुलिस सहायता दी जाती है यहां परामर्श से लेकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए सारी सुविधाएं दी जाती हैं ।

बेटियाँ फाउंडेशन अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और उनको सशक्त बनाने के लिए आशा ज्योति केंद्र एवं 181 टोल फ्री नंबर की महिला हेल्पलाइन आपकी सखी मेरठ में संचालित है ।  महिलाओं या लड़कियों के साथ मारपीट, किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा, एसिड अटैक, रास्ते में छेड़छाड़, बलात्कार, दहेज उत्पीड़न आदि के मामले में पीड़ित महिलाओं या लड़कियों को परामर्श दी जाती है । महिलाओं के साथ हो रहे अपराध जो आशा सखी सेंटर पर दर्ज कराए जाते हैं उनको न्याय दिलाने में पूरा साथ दिया जाता है । सभी उपस्थित महिलाओं व युवाओं ने सेंटर के कार्यो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने की बात कही जिससे किसी को अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए भटकना न पड़े इस अवसर पर उपस्थित  बबीता कटारिया, सुधा शर्मा,रीतागुप्ता,भव्या,आंशिका, मिष्टी ने आपका सखी का भ्रमण किया और मह्त्वपूर्ण जानकारी देने के लिए मैडम खुशबू  का आभार व्यक्त किया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts