योगीपुरम में कांवड़ सेवा को लगाया तीसरा विशाल भंडारा

कंकरखेड़ा। शिव धाम कावड़ सेवा शिविर द्वारा तीसरा विशाल भंडारा शिव भक्तों की सेवा में एनएच 58 योगीपुरम शोभापुर में आयोजित किया जा रहा है। 

रविवार को  ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, डॉ. राजकुमार सांगवान सांसद बागपत , सत्य प्रकाश अग्रवाल पूर्व विधायक , विधायक कीरत सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बबलू गुर्जर, शोबीर सिंह नागर, नवाब सिंह लखवाया , भारत भूषण प्रजापति , रविंद्र शर्मा , बॉबी गुर्जर , आकाश प्रधान , हर्ष गुप्ता, संदीप शर्मा , अर्पण गुर्जर , स्पर्श गुर्जर , दर्शन भैया , आजाद यादव  भक्तजन उपस्थित रहे । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts