अमेरिकन किड‍स व स्काेलर्स  ब्लैक बेल्ट परीक्षा का आयोजन 

मेरठ। शास्त्री नगर गुरुद्वारा रोड पर स्तिथ अमेरिकन किड्ज व  अमेरिकन स्कोलर्स स्कूल  में  कराटे की प्रतिष्ठित बेल्ट परीक्षा का आयोजन बड़े ही उत्साह और अनुशासन के साथ किया गया। यह परीक्षा शिहान सुनील कुमार की देखरेख और मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने कराटे के विभिन्न स्तरों पर अपने कौशल का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उनकी अनुशासनप्रियता, समर्पण और आत्मनियंत्रण ने सभी उपस्थित जनों को प्रभावित किया। इन प्रतिभावान विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनके कराटे ट्रेनर्स सेंसी अतुल कश्यप एवं सेंसी अनुज तोमर का अथक परिश्रम, प्रतिबद्ध प्रशिक्षण और निरंतर उत्साहवर्धन रहा, जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन ने उनकी सराहना की।

विद्यालय की  निदेशिका डॉ. मोहिनी लाम्बा  ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय का लक्ष्य केवल शैक्षणिक विकास ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। कराटे जैसी विधा से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और आत्मरक्षा की भावना का विकास होता है। अमेरिकन किड्ज स्कूल एवं अमेरिकन स्कोलर्स एकेडमी खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के भीतर नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और मानसिक सशक्तिकरण के बीज बोने का निरंतर प्रयास करती रही है। डॉ. लाम्बा ने यह भी कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि विद्यार्थियों को हर स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सके। 

यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम था। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, प्रशिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी — सभी इस सामूहिक उपलब्धि के सहभागी रहे हैं।विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों और प्रशिक्षकों का हृदय से धन्यवाद किया ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts