कान्हा गौशाला में  निरीक्षण में फिर कमियां ,हर जगह मिली गंदगी 

विनीत शारदा ने नगर आयुक्त को दी हिदायत

मेरठ। परतापुर स्थित कान्हा उपवन गौशाला का मामला चर्चाओं में चल रहा है। शुक्रवार को भाजपा नेता विनीत शारदा ने कान्हा उपवन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थिति ज्यो की त्यों दिखाई दी। पशु चिकित्सक कही नहीं दिखाई दिए पशुओ की देखभाल के नियमनुसार कर्मचारी कम मिलने पर भाजपा नेता ने नगरायुक्त को मौके पर बुला कर नाराजगी जताई । 

मौजूद नगर आयुक्त शोरभ गंगवार को कहा कि 10 दिन पहले जब प्रभारी मंत्री ने दौरा किया था जब भी गंदगी ऐसी थी और आज भी गंदगी वैसी है। हर जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है ओर डाक्टर भी मौजूद नहीं है। गोशाला चलाने के लिये 50 कर्मचारी होने चाहिए ये 10 कर्मचारी हजारों संख्या में गायों का ख्याल नहीं रख सकते। पानी की सुविधा नहीं है जबकि गोशाला में 2500 गाय बताई गई थी, लेकिन यहां तो 1700 गायों का अनुमान है। सरकार 30 लाख रुपए प्रति महीना गोशाला के लिये देती है वह कहां जा रहा है ये तो जांच का विषय है। इसमें जो भी दोषी होगा चाहे व नेता हो या अधिकारी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को गोशाला मॉडल गोशाला की तरह बनी हुई चाहिए। 

नगर आयुक्त शोरभ गंगवार ने विनीत शारदा को दस दिन का आश्वासन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि गोशाला में टिनसेड व खंडजे का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। यहां से गंदगी भी साफ करा दी जायेगी व बीमार गायों को उचित चिकित्सा दी जायेगी। पानी की भी समास्या भी दूर कर दी जायेंगी।  निरीक्षण के दौरान इंदरपाल बजरंगी, अभय सिंह, हरीश चौधरी, वरुण ठाकुर व मनीश प्रजापित मौजूद रहे। 

बता दें बीते दिनों प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने गोशाला का निरीक्षण किया था। जिसके अंदर अनेक खामियां मिली थी व कई गौवंश मृतक हालत में पड़ी थी। जिसमें उन्होंने नराजगी जताते हुए आलाधिकारियों को धमकाया था और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर हरपाल को निलंबित कर दिया गया था।  जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts