कश्मीरी सिक्योरिटी गार्ड कम्पनी के मालिक व पिता को बंधक बनाकर पीटा
-सूचना पर पहुंची पुलिस ने कराया मुक्त,घायल को मेडिकल में कराया भर्ती
मेरठ। थाना लोहिया नगर क्षेत्र के पीपली खेड़ा गांव में सिक्योरिटी गार्ड कंपनी के मालिक व उनके पिता पर हमला कर दिया। हिमालय गार्ड सिक्योरिटी सर्विस के मालिक वकालत रसूल और उनके पिता को प्रतिद्वंद्वी कंपनी के मालिक ने बंधक बनाया।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ निवासी वकालत रसूल मेरठ में सिक्योरिटी गार्ड सेवाएं प्रदान करते हैं। उनकी कंपनी फैक्ट्रियों को सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराती है। इसी क्षेत्र में मोहम्मद तारिक भी बिना रजिस्ट्रेशन के सिक्योरिटी सर्विस चलाते हैं। विवाद तब शुरू हुआ जब एक फैक्ट्री ने वकालत रसूल से गार्ड मांगे। वकालत रसूल के बजाय मोहम्मद तारिक ने फैक्ट्री को अपने गार्ड भेज दिए। इस पर विरोध करने पर तारिक ने अपने 6-7 साथियों के साथ मिलकर वकालत और उनके पिता को एक कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से दोनों की पिटाई की। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल वकालत को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तारिक और मोहम्मद ताहिर को हिरासत में लिया, लेकिन पीड़ित का आरोप है कि बिना कार्रवाई के दोनों को छोड़ दिया गया। अब पीड़ित वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने की बात कह रहे हैं।
No comments:
Post a Comment