कलम छोड़ थाली थाम पत्रकारों ने की भोलेनाथ के भक्तों की सेवा

 कांवड़ शिविर में पत्रकार बने सेवक, शिवभक्तों की तन-मन से की सेवा

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग-58 स्थित दौराला में श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विशाल कांवड़ सेवा शिविर में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपज) के पत्रकारों ने शिवभक्तों की सेवा कर पुण्य अर्जित किया।

इस अवसर पर उपज के प्रदेश सचिव एवं मेरठ अध्यक्ष अजय चौधरी ने शिविर में उपलब्ध भोजन की उत्तम गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था और श्रद्धालुओं के ठहरने की समुचित व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय के चेयरमैन सुधीर गिरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे विगत तीन दशकों से कांवड़ सेवा के इस पुनीत कार्य में जुटे हैं, और उनका शिविर सेवा, गुणवत्ता और सुविधाओं के लिहाज से सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।



उपज के महामंत्री ललित ठाकुर ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया, जबकि जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा सहित संगठन के सभी सदस्यों ने मिलकर सेवा कार्यों में भाग लिया। इस दौरान उत्कृष्ट कावड़,झांकी, सेवा शिविर लगाए जाने के लिए उत्कृष्ट सम्मान 2025 से उपज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के मुख्य सेवादार पंडित दीपक शर्मा को उपज के पत्रकारों ने सम्मानित किया।

इस दौरान अजय चौधरी, ललित ठाकुर, विश्वास राणा,मनोज कुमार, अरुण सागर, राजू शर्मा, अखिल गौतम, शाहरुख चौधरी, रवि ठाकुर, अरुण रस्तोगी, निशांत शर्मा, विपिन कुमार, तुषार ठाकुर, डॉ कासिम,अमित तोमर,धर्मेंद्र कुमार, चिंटू फोटोग्राफर आदि पत्रकारों ने शिवभक्तों की सेवा में सहभागिता की। शिविर में श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, भोजन, स्नान, स्वास्थ्य जांच एवं स्वच्छता जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts