मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा

-- कहा उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा"

मेरठ। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ पहुंचे। मोदीपुरम स्थित शोभित विश्वविद्यालय के बाहर बने मंच से उन्होंने हरिद्वार से दिल्ली और अन्य स्थानों की ओर जा रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कांवड़ मार्ग पर हर तरफ श्रद्धालुओं की जयकार गूंजती रही।

मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट तक मंच पर खड़े रहे और कांवड़ियों का अभिनंदन करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की। मुख्यमंत्री के मंच के पास कांवड़ियों का कारवां भी कुछ देर के लिए ठहर गया। इससे पहले उन्होंने कांवड़ मार्ग का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व विधायक संगीत सोम, संजीव गोयल सिक्का और विधायक गुलाम मोहम्मद भी मौजूद रहे।

कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न होगी : मुख्यमंत्री

पुष्प वर्षा के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रा में विघ्न डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद ऐसे लोगों के पोस्टर भी लगाए जाएंगे।”

कड़े सुरक्षा बंदोबस्त और प्रशासनिक निगरानी के बीच मुख्यमंत्री का यह दौरा कांवड़ियों के लिए उत्साहवर्धक रहा। हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु ‘बम-बम भोले’ के जयकारों के बीच मुख्यमंत्री का स्वागत करते दिखे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts