नारसन बॉर्डर पर रोके गए यशवीर महाराज

 कांवड़ मार्ग सत्यापन को निकले थे, उत्तराखंड पुलिस ने नहीं दी अनुमति
 
मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर से कांवड़ यात्रा मार्ग पर ढाबों और होटलों के नाम व सत्यापन को लेकर उत्तराखंड रवाना हुए योग साधना आश्रम के संचालक स्वामी यशवीर महाराज को शुक्रवार को नारसन बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया।
जानकारी के अनुसार, यशवीर महाराज हरिद्वार में होटलों के नामों और उनकी गतिविधियों के सत्यापन को लेकर विशेष अभियान के तहत निकले थे, लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें यूपी-उत्तराखंड सीमा पर ही रोक दिया और आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई।
नारसन पुलिस चौकी पर रोके जाने के बाद यशवीर महाराज के समर्थक भी मौके पर पहुंचने लगे हैं, जिससे तनाव की स्थिति बन रही है। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कांवड़ यात्रा से पहले किसी भी अप्रत्याशित गतिविधि से बचने के लिए यह रोक लगाई गई है। इस मामले में स्थानीय प्रशासन और उत्तराखंड पुलिस के बीच समन्वय की कोशिशें जारी हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts