इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 50 जिंदा जले
इराक (एजेंसी)।पूर्वी इराक के अल-कुट शहर के एक हाइपरमार्केट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इमारत पर आग लगने की घटना का वीडियो वायरल हो गया। इराक सरकार ने इस त्रासदी के चलते पूरे देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस हादसे ने 2023 की उस भयावह शादी समारोह की यादें ताजा कर दीं, जिसमें आग लगने से 100 लोगों की मौत हो गई थी।वीडियो में देखा जा सकता है कि अल-कुट शहर में एक पांच मंजिला इमारत में रात में आग लग गई और दूर-दूर तक लपटें दिखाई दे रही हैं। हालांकि, फायर ब्रिगेड लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। अल-कुट के गवर्नर ने कहा कि जांच के शुरुआती नतीजे 48 घंटे के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे।
घटना के बाद बड़ी संख्या में एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों तथा शवों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बगदाद से लगभग 160 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित अल-कुट शहर का एक प्रमुख अस्पताल घायलों और मृतकों से भर चुका है। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
5 दिन पहले ही खुला था मॉल
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह मॉल महज 5 दिन पहले ही आम जनता के लिए खोला गया था। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आग की शुरुआत इमारत की पहली मंजिल से हुई। आग किस वजह से लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन अधिकारियों ने संभावना जताई है कि यह शॉर्ट सर्किट या रेस्टोरेंट के किचन में विस्फोट की वजह से हो सकता है।
No comments:
Post a Comment