ट्रंप के टैरिफ की वजह से बाजार में भूचाल, 500 अंक गिरा बाजार
मुंबई। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर साफ़ दिखाई दिया। निवेशकों में घबराहट के चलते बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया, वहीं एनएसई के रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान दर्ज किया गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी है। टाटा मोटर्स, रिलायंस, महिंद्रा और एयरटेल के शेयर्स 1 प्रतिशत से ज्यादा नीचे हैं। जोमैटो, टाटा स्टील और एचयूएल मामूली चढ़े हैं।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में गिरावट और 8 में तेजी है। एनएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.57 प्रतिशत और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.10 प्रतिशत की गिरावट है। ऑटो, बैंकिंग और मेटल भी गिरे हैं।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के इस फैसले का असर कुछ समय तक बाजार पर बना रह सकता है। जब तक भारत की ओर से कोई ठोस जवाब सामने नहीं आता या अमेरिका की नीति में नरमी नहीं दिखती, तब तक बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है। निवेशकों को फिलहाल सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। खासकर वे स्टॉक्स जो अमेरिकी बाजार पर निर्भर हैं, उनमें उतार-चढ़ाव तेज हो सकता है।
No comments:
Post a Comment