हापुड़ में चार दिवसीय पासपोर्ट सेवा शिविर की शुरुआत


अब गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

हापुड़, । जिले के नागरिकों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की पहल पर अगस्त 2025 में जिले में चार दिवसीय विशेष पासपोर्ट सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह सेवा दिल्ली रोड़ पर स्थित प्राधिकरण कार्यालय के सामने अस्थायी वैन के माध्यम से दी जाएगी, जिसमें जनपद के नागरिकों को पासपोर्ट से जुड़ी सभी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही मिलेंगी। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के वीसी नितिन गौड़ ने बताया कि यह शिविर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के निर्देशों के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य हापुड़ जिले के नागरिकों को घर के नजदीक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें गाजियाबाद के व्यस्त पासपोर्ट केंद्रों पर निर्भर न रहना पड़े। यह पासपोर्ट सेवा अभियान दो चरणों में संचालित किया जाएगा, पहला चरण 4 से 6 अगस्त 2025 और दूसरा चरण 11 से 13 अगस्त 2025 रहेगा।

वहीं हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव तजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल हजारों लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। अब पासपोर्ट के लिए लंबी दूरी तय करने के साथ ही अपॉइंटमेंट की समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा, इससे समय और यात्रा व्यय दोनों की बचत होगी। और इस शिविर में पासपोर्ट आवेदन, दस्तावेज सत्यापन, बायोमेट्रिक रिकॉर्डिंग, फोटो खिंचवाना और आवेदन शुल्क जमा करने जैसी सभी सेवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। यह सेवा खास तौर पर छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, विदेश यात्रा की योजना बना रहे परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयोगी होगी।

जैसा कि प्रत्येक वर्ष गर्मियों में पासपोर्ट की मांग बढ़ जाती है, जिसके कारण गाजियाबाद स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में भारी भीड़ लगती है। ऐसे में हापुड़ में पासपोर्ट शिविर लगना स्थानीय लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है। खासतौर पर वे लोग जिन्हें पढ़ाई, रोजगार, चिकित्सा या धार्मिक यात्रा के लिए विदेश जाना है, उन्हें इस पहल से काफी सुविधा मिलेगी।

पासपोर्ट सेवा का लाभ लेने के लिए आवेदकों को पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाकर पहले से अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी। साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, निवास प्रमाण, जन्मतिथि प्रमाण आदि साथ लाना अनिवार्य होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts