सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए मंडल की वाराणसी रवाना 

 1 से 8 अगस्त तक किया जाएगा प्रतियोगिता का आयोजन 

मंडल की टीम में 8 महिला फटबॉलर मेरठ की 

 मेरठ । आज यानी एक अगस्त से 8 तक वाराणसी में आयोजित होने वाली सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए मेरठ मंडल की टीम को गुरूवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम से रवाना किया गया। मंडल की टीम में 8 खिलाड़ी मेरठ तीन बुलंदशहर की तीन गौतमबुद्धनगर व दो  खिलाड़ी गाजियाबाद की शामिल है। जब कि तीन खिलाड़ियों को आरक्षित रखा गया है। 

 फुटबॉ़ल कोच ललित पंत ने बताया कि मंडल की टीम  में शामिल खिलाड़ियों में नेहा, रेशू , लवी तोमर बुलंदशहर, नीलू, आकांक्षा, ममता कुमारी गौतमबुद्ध नगर, अंशिका ,वेदिका त्यागी गाजियाबाद , मानसी, इलाहा साजिद, नेहा, रीतिका  आर्य, वंशिका गुसाई, कशिश यादव, तमन्या धामा, स्नेहा मेरठ शामिल है। जबकेि आरक्षित खिलाड़ी के रूप में प्रार्थना पटेल,अन्नू, अंशू को शामिल किया गया है। टीम मेैनेजर अनामिका पाल को बनाया गया है।   




No comments:

Post a Comment

Popular Posts