नगर निगम का बड़ा फैसला नामांतरण शुल्क 50 हजार से घटकर 10 हजार रुपए
निजी एजेंसी करेगी हाउस टैक्स वसूली
मेरठ। गुरूवार को नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। नगर निगम ने जनता को राहत देते हुए नामांतरण शुल्क 50 हजार से घटाकर 10 हजार रुपए कर दिया है।
निगम अब तीन लाख 69 हजार 575 घरों से हाउस टैक्स वसूली के लिए निजी एजेंसी की नियुक्ति करेगा। एजेंसी सभी घरों के स्वीकार फॉर्म भरवाएगी और हाउस टैक्स बिल वितरित करेगी। निगम को इस वर्ष 200 करोड़ रुपए हाउस टैक्स वसूली का लक्ष्य मिला है।
सीसीएसयू में महापौर हरिकांत अहलूवालिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम मुद्दे उठे। कार्यकारिणी सदस्यों ने जलभराव, सफाई और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं पर चर्चा की। कुछ अधिकारियों पर उत्पीड़न के आरोप भी लगे। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कहा कि सबूत मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
महापौर ने बताया कि हाउस टैक्स की कम वसूली के कारण शासन से कम अनुदान मिला। इस बार वसूली बढ़ाकर विकास कार्यों के लिए अधिक अनुदान प्राप्त किया जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा कि जेम पोर्टल से निजी एजेंसी का चयन कर जल्द ही टैक्स वसूली शुरू की जाएगी। कार्यकारिणी सदस्य कीर्ति घोपला ने अपने वार्ड में 20 प्रतिशत भवनों पर हाउस टैक्स बकाया होने की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment